WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का हुआ शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर वन में पहुंचकर किया शुभारंभ

Spread the love

छत्तीसगढ़ कोरबा 2 अक्टूबर 2021 आज दिन 2 अक्टूबर को नगर वन में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुभारम्भ जयसिंह अग्रवाल जी के मुख्य अतिथि में किया गया जो नगर वन में जकर संपूर्ण हुई। नगर वन रिस्डी चौक कोरबा नव निर्मित पार्क है जिसका शुभारंभ आज दिनांक को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के कर कमलो से किया गया। परिवार वालों द्वारा उनकी याद में वृक्ष लगाये गए…ये वृक्ष परिजनो में उनके प्रियजानो की याद कायम रखेंगे साथ ही उनकी स्मृति का प्रमाण भी होगा। जयसिंह अग्रवाल , राज किशोर प्रसाद विधायक रामपुर श्री ननकी राम कंवर जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उनके द्वारा भी स्मृति वन में पौध लगा गया है कार्यक्रम के दौरान बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस्में दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता और दुसरी प्रतियोगिता के रूप में लघु फिल्म निर्माण की प्रतियोगिता रखी गई है .. दीवार पेंटिंग और लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता 2 से 7 अक्टूबर तक के खुली है…जो भी प्रतिभा भाग लेना चाहे वह वन परिक्षेत्र कार्यालय कोरबा में संपर्क कर सकते हैं…दो प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए , द्वितीय पुरस्कार 2000 है। पुरस्कार वितरण अंतिम दिवस 8 अक्टूबर को किया जाएगा, दीवार पेंटिंग और लघु फ़िल्म निर्माण का विषय वन और वन्यजीव संरक्षण है .

किंग कोबरा से प्रभावित क्षेत्र बताती पसरखेत के आस-पास के गांव में जागरूकता के माध्यम से किंग कोबरा को बचाने के लिए वृहद रूप से मनाया जाना है। हाथी से प्रभावित क्षेत्र सियांग गुरमा गीतकुमारी में हाथी से बचाव के तरीके बताए जाएंगे ।

वनजीव संरक्षण सप्ताह में वन मंडल कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और वन्य जीवन के संरक्षण की शपथ ली। वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने लोगों से अपील की कि समस्त जीव सृष्टि के लिए शिक्षक है ..इसलिय जीवन की संतुलन में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है मानव मात्र को अपने कर्तव्य समझते हुए में वन जीवन की रक्षा करनी चाहिए .. हाथियों के भोजन की बात रखी .. जिसके जवाब में अपने संबोधन मैं माननीय श्री जय सिंह अग्रवाल जी ने राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित हाथी रिजर्व के विषय में बताया। ..जिसका मुख्य उदेश्य हाथी के लिए रहवास विकास है..इस दौरान हाथी के लिए भोजन और पानी पर ध्यान दिया जाएगा। श्री राज किशोर प्रसाद श्रीमती सपना चौधरी श्रीमति अर्चना, श्री सुरेंद्र जयसवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे . वन विभाग की ओर से उनकी पुरी टीम एसडीओ श्री आशीष खेलवार एसडीओ श्री खुजूर.कु. डिंपी प्रशिक्षु एसीएफ रेंज ऑफिसर कर्माकर, डी एस मारवी, जीवनलाल भारती, लक्ष्मण दास पात्रे, और जय नाथ गोंड तथा संजय लकड़ा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!