जांजगीर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम गोविन्दा में शहीद नंद कुमार पटेल की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। केन्दीय रिजर्व पुलिस बल में अपनी सेवाएं देते हुए नंद कुमार पटेल शहीद हुए थे।
डॉ. महंत ने शहीद पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की सेवा करते हुए शहीद होना उनके परिवार, गांव, जिले व देश के लिए गौरव की बात है। डॉ महंत ने कहा कि शहीद के माता-पिता बड़े सौभाग्यशाली है, जिसने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि नंद कुमार पटेल वीरता और साहस के साथ देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं, युवाओं को उनके साहस और वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर ठाकुर गुलजार सिंह, शाश्वत धरदीवान, रविन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।