छत्तीसगढ़ कोरबा 7 अप्रैल। 2022 कोरबा जिले में पिछले 2 सालों से कबाड़ चोरों ने जिले में लूट मचा दी है जैसे इन्हें पूरे जिले का ठेका दे दिया गया हो कबाड़ियों के हौसले तो इतने बुलंद है की कोयला खदानों से राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी,औद्योगिक प्लांटों महंगे सामानों की चोरी और जिले में बाहर से आई कंपनियों से सामानों की चोरी जैसा की अभी हाल ही में करतला क्षेत्र में एल एन टी कंपनी के द्वारा कराए जा रहे पावर ट्रांसमीशन लिए बिछाई जा रही तार की डकैती कर ली गई जिसकी कीमत 15 लाख बताई गई जिसकी डकैती अंतरराजीय डकैतों ने कर ली थी जो कि स्थानी कबाड़ चोरों की मदद के बिना संभव नहीं था या तो फिर पुलिस और यातायात विभाग की लापरवाही सामने आई कि ट्रक में भरकर सामान जिले से पार हो जा रहे हैं बिना किसी रोक-टोक के बड़ी बड़ी चोरियों से कबाड़ चोरों का खजाना नहीं भरा तो लुटेरों ने लोगों की प्राइवेट संपत्ति ट्रक हाईवा बाइक खड़ी गाड़ियां घर में घुसकर घर के सामान की चोरियां हो रही है जिसके सीसी टीवी फुटेज भी कई बार वायरल हुए और वही शहर के अंदर गार्डन पार्क पार्किंग जैसी जगहों से जन हितेषी सामानों की भी चोरी कर रहे हैं
तो वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र में लगे जनहितकारी मार्गदर्शक निर्देशित बोर्ड की भी चोरी का सिलसिला जारी है जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए शिक्षकों ने मार्गदर्शक साइन बोर्ड लगा कर रखे थे जो कि चोरों की नजर से नहीं बच पाए और लगातार निर्देशित बोर्डों की चोरी की जा रही है जिसे लेकर शिक्षक काफी परेशान और दुखी है और कोरबा जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाने की तैयारी में है