छत्तीसगढ़ कोरबा 12 अगस्त 2021 कोरबा जिले के शिक्षा विभाग के बाहर चिट फंड से संबंधित शिकायतों को जमा करने हेतु कुछ दिन पहले सूचना पत्र चस्पा किया गया है इस पत्र में लिखा गया है कि चिटफंड से संबंधित आवेदन जमा ली जा रही है जिसमें कुछ त्रुटियां है लेकिन चस्पा किए गए इस पत्र में जिले के हजारों शिक्षकों और जिले के शिक्षा अधिकारियों जो कि लगातार उस मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर विभाग में आना-जाना करते हैं उनकी नजर इस सूचना पत्र पर नहीं पड़ी है या वह जानबूझकर इसे नजरअंदाज किए हैं लेकिन यह नजर अंदाजी शिक्षकों और जिले के एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के शिक्षा के प्रति लापरवाही को जरूर दर्शा रहा है कि किसी प्रकार की गड़बड़ियों को लेकर यह कितने जिम्मेदार या लापरवाह है फिलहाल यह सूचना पत्र पढ़ने वाला हर इंसान जिले के शिक्षा स्तर का अंदाजा जरूर लगा रहा होगा
Check Also
Close