WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

समय सीमा की साप्ताहिक बैठक: स्कूलों को पढ़ाई के लिए तैयार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश ;श्रीमती साहू ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की ,हाथी प्रभावित परिवारों के मुआवजा प्रकरणों को जल्द निराकृत करने के भी निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ कोरबा 27 जुलाई 2021/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सभी विभाग प्रमुखों के साथ समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। राज्य शासन के आदेश के बाद दो अगस्त से स्कूलों के शुरू होने को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए तैयार करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। श्रीमती साहू ने जरूरत के अनुसार स्कूलों की साफ-सफाई, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के साथ-साथ छोटे-मोटे मरम्मत के काम भी दो अगस्त के पहले करवा लेने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने स्कूल मरम्मत के बड़े कामों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तकनीकी निरीक्षण कर प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी शासकीय स्कूलों को एकरूपता के आधार पर एक समान रंग संयोजन से पोताई कराने के लिए भी कहा। उन्होंने स्कूलों में कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, शिक्षकों के कक्ष, शौचालय आदि की स्पष्ट पहचान के लिए आकर्षक साइनेज भी लगवाने के निर्देश दिए। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा श्रीमती शमा फारूखी, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन, श्री बी. आर. ठाकुर, श्री नंद जी पाण्डेय, एसडीएम कोरबा श्री सुनील नायक, एसडीएम कटघोरा श्रीमती सूर्य किरण तिवारी, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा श्री संजय मरकाम, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार दो अगस्त से स्कूल खुलने के पहले पढ़ाई संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ही स्कूल संचालित किए जाएं। सभी विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी तथा आठवीं की कक्षाएं शुरू करने के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा जरूर ली जाए। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा पर ही कक्षाएं शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने क्षेत्रवार पिछले सात दिनों में कोरोना की पाॅजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम होने संबंधी जानकारी भी स्कूल शिक्षा विभाग को देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खांसी, बुखार आदि होने पर उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए। श्रीमती साहू ने पहले की तरह ही आॅनलाइन कक्षाएं भी संचालित करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों के संचालन के दौरान केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने दसवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों में भी समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एस. के. वाहने को दिए। उन्होंने सभी आश्रम-छात्रावासों की साफ-सफाई, उनमें पलंग-बिस्तर, फर्नीचर, पेयजल आदि की व्यवस्था भी समय पर सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कोरोना काल के दौरान कोविड सेंटरों के रूप में उपयोग किए गए हाॅस्टल और आश्रमों को जल्द से जल्द खाली करने और सेनेटाइज कराकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं विद्यार्थियों के हिसाब से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!