छत्तीसगढ़ बिलासपुर;- 22 वर्ष तक देश सेवा में जुड़ने वाले सैनिक बेलटुकरी निवासी योगेश जगत सेवानिवृत्त के बाद बिलासपुर पहुंचे। आगमन पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। युवा संगठन, विहिप, बजरंग दल के पदाधिकारी ने योगेश का फूलमाला, श्रीफल, गमछा, साल व तिलक वंदन कर स्वागत किया। सम्मान देते हुए उन्हें नगर भ्रमण कराया गया।
रैली को उनके गृह निवास तक ले जाया गया। जहां उन्होंने प्रवेश द्वार पर गांव के कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। ग्राम वासियों एवं ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधियों ने भी भव्य स्वागत करते हुए पैदल मार्च कर देश-प्रेम के जज्बे के साथ योगेश जगत का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर युवा संगठन के प्रमुख अर्जुन वस्त्रकार ने कहा कि योगेश जगत जैसे देशभक्त हमारे बिलासपुर के अनमोल रत्न है। इनके जज्बे और देशप्रेम को हमारा सलाम है।उनकी देशभक्ति परक सेवा युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभर सकती है।
सभी का आभार एवं धन्यवाद देते हुए इंडियन आर्मी योगेश जगत ने कहा कि मैंने अपने सेवाकाल में पूरे समर्पित भाव के साथ कार्य किया और आगे भी देशसेवा के लिये संकल्पित रहूंगा।
इस अवसर पर युवा संगठन ग्राम कुली के पदाधिकारी अजय यादव, श्रवण वस्त्रकार, विहिप के जिला प्रमुख आशीष खंडेलवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह, वस्त्रकार संगठन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बुनकर,पद्मा जगत, विकास साहू, देवेन्द्र जगत, अरविंद वस्त्रकार, ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधि परिजन एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।