WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

स्व. बिसाहूदास महंत एक जनप्रिय राजनेता थे आज उनकी 43वीं पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र माननीय चरण दास महंत सहित वरिष्ठ राजनेताओं व लोगों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

छत्तीसगढ़ कोरबा:-अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास की 43वीं पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को जांजगीर-च और कोरबा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में में आयोजित समारोह स्व. बिसाहूदास दास जी के सुपुत्र व छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपने पिता जी की प्रतिमा पर फूल एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी बिसाहू दास महंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व फूल अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी
उल्लेखनीय है कि स्व. बिसाहूदास महंत एक जनप्रिय राजनेता थे। चार बार मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनके ऐतिहासिक कार्य निर्वहन की क्षमता को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। स्व. महंत कबीर पंथी होने के साथ-साथ गांधीवादी विचारक थे। सादा जीवन उच्च विचार की गरिमा को हर हमेशा जीवन का उच्चतम मूल्य मानते थे। सरलता, सहजता व मिलन साहिता के वे एक जीवंत प्रतिमूर्ति थे। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्व. बिसाहूदास महंत के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पृथक व खुशहाल छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना, छत्तीसगढ़ी भाषा की कल्पना, हंसती खिलखिलाती संस्कृति का सपना देखा था। राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि दीन-हीन, लाचार एवं जरूरतमंदों की की सेवा करना और उनकी सहायता करना ही सच्चे अर्थों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली हेतु उनके द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्यों के लिए स्व. बिसाहूदास महंत के नाम पर प्रदेश सरकार ने राज्य के श्रेष्ठ बुनकरों को हर साल पुरस्कृत करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। यह सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बिसाहू दास महंत की स्मृति में दिया जाएगा। स्व. महंत की समृति में दिए जाने वाले सम्मान की घोषणा करते हुए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा था कि स्व. महंत जीवन भर जनसेवा से जुड़े रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही उनकी छवि एक सफल राजनेता की रही है। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहे। उनके द्वारा क्षेत्र में खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के निर्माण से लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा मंे किए गए काम सदैव याद किए जाते रहेंगे। उनके बताए मार्ग पर चलकर प्रदेश को नया आयाम देने की दिशा में काम किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा शहर जिलाध्यक्ष सपना चौहान, पूर्व सभापति संतोष राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, एल्डरमेन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!