WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

युवक पर चाकू से वार करने वाले 05 आरोपीगण व 01 अपचारी बालक को गिर.कर भेजा गया रिमांड पर

Spread the love



प्रार्थी रामप्रवेश वर्मा निवासी कोरदा ने दिनांक 19.02.24 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.02 2024 के रात करीबन 08.00 बजे उसका लड़का शिवकुमार अपने साथी सतीश वर्मा और गालो प्रसाद वर्मा के साथ गांव में किर्तन देखने गया था रात करीबन 11.30 बजे गालोप्रसाद वर्मा फोन कर बताया कि मदन वर्मा के घर के पास गांव का कार्तिक वर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर शिवकुमार व सतीश को गाली गलौज कर मारपीट कर रहा है मैं दूर भागकर बात कर रहा हूं जल्दी आ जाओ बोला तो सूचना पाकर प्रार्थी अपने परिवार के लोगो के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि शिवकुमार वर्मा जमीन में बेहोश पड़ा था उसके पीठ में दोनों तरफ चाकू लगा था खून निकल रहा था तथा सतीश लड़खड़ा रहा था दोनों को तुरंत शासकीय अस्पताल लवन लेकर गये डा0 साहब ने चोट को देखते हुए तुरत रिफर कर दिये तो शिवकुमार को बलौदाबाजार लेकर ईलाज हेतु भर्ती किये है जहां ईलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर अप० क 102/2024 धारा 307,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में अति.पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री केसर पराग के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए सउनि संजीव सिंह राजपूत द्वारा प्रकरण के प्रार्थी गवाह व आहत से पुछताछ कर लगातार पतातलाश करते हुए आरोपीगण कार्तिक वर्मा नागेश वर्मा माखन वर्मा, राजकुमार वर्मा, पुष कुमार उर्फ लालु वर्मा सभी निवासी ग्राम कोरदा एवं 01 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सतीश वर्मा द्वारा कार्तिक के बहन से फोन पर बातचीत करने से नाराज होकर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना पता चला। आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयुक्त एक बटन स्प्रिंगदार चाकू व 2 बेल्ट बरामद कर जप्त किया गया तथा प्रकरण में धारा 147,148,149 भादवि व 25.27 आर्म्स एक्ट जोडी गयी एवं आरोपीगण व अपचारी बालक को आज दिनांक 22.02.2024 को रिमाड पर मान० न्यायालय / किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

अपराध क्रमांक :- 102/2024 धारा 147.148.149.307 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट
नाम आरोपी

01. कार्तिक वर्मा पिता विसम्भर वर्मा उम्र 19 साल,
02. नागेश वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा उम्र 19 साल
03. माखन लाल वर्मा पिता जीतुराम वर्मा उम्र 27 साल
04. राजकु‌मार वर्मा पिता मानिक राम वर्मा उम्र 24 साल
05. पुष कुमार वर्मा उर्फ लालु वर्मा पिता पिताम्बर वर्मा उम्र 28 साल सभी निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन
06. एक अपचारी बालक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!