WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

फर्जी ढंग से 2 करोड़ की धान खरीदी 18 किसान सहित, संलिप्त अधिकारियों को हो सकती है जेल

पिथौरा। छत्तीसगढ़ में इस साल का धान खरीदी मामले में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जाड़ामुड़ा धान खरीदी केंद्र में फर्जी तरीके से 2 करोड़ रुपए की धान खरीदी की गई है. मामले में समिति प्रबन्धक उमेश भोई को निलंबित करने के बाद एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है. वहीं दो कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रधान और मनीष प्रधान को पद मुक्त किया गया है. मामले में 18 किसानों को भी जेल जाना पड़ सकता है.

पिथौरा सोसायटी में बड़े ही शातिराना तरीके से खेतों का रकबा बढ़ाकर धान की खरीदी की गई. इस मामले में 18 किसानों को भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है. हालांकि, जांच अधिकारी किसानों को पर्याप्त समय दे रहे हैं, जिसके वजह से ये किसान फर्जी रेघा – अधिया का शपथ पत्र तैयार कर रहे हैं. फर्जी हस्ताक्षर से सहमति बनाई जा रही है. नोटरी और स्टाम्प पेपर की जांच के लिए भी शिकायत होगी. जांच के बाद कई अधिकारी भी रडार में आएंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!