WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Accidentकोरबाछत्तीसगढ़

ब्रेकर में अनियंत्रित होकर बाइक खंभे से टकराई 18 साल के युवक की मौत,

Spread the love

ब्रेकर में अनियंत्रित होकर बाइक खंभे से टकराई 18 साल के युवक की मौत,

कोरबा। जिले में अमानक ब्रेकरों की भरमार है। ऐसे ही एक स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से कहीं जा रहा था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।
मामला सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद युवक को राहगीरों की मदद से कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम निश्चय राठौर है, जो बालको थाना क्षेत्र का निवासीहै

मृतक के परिजनों की माने तो वह खाना खाकर बाइक लेकर निकला था। कुछ देर बाद उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि एक्सीडेंट हो गया है, घटना स्थल पहुंचकर देखा तो युवक खून से लथपथ पड़ा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रेकर काफी खतरनाक है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ है, वह काफी बड़ा ब्रेकर है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। खासकर जो अनजान लोग हैं, वह उसकी चपेट में अक्सर आते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक ब्रेकर को हटाया जाना चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है।
इधर जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!