रायपुर 29 नवंबर 2022। राज्य सरकार ने 25 पुलिस निरीक्षकों व कंपनी कमांडर को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 17 निरीक्षक जहां डीएसपी बनाये गये हैं, तो वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नत किया गया है। राज्य सरकार ने निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी। डीपीसी के बाद कुल 25 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है।
Related Articles
अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने दी थी चक्का जाम की चेतावनी, खनिज अमले ने किया रास्ता बंद और भी ऐसे अघोषित घाट एवं रास्तों से हो रहा रेत का अवैध कारोबार….
February 4, 2024