रायपुर 29 नवंबर 2022। राज्य सरकार ने 25 पुलिस निरीक्षकों व कंपनी कमांडर को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 17 निरीक्षक जहां डीएसपी बनाये गये हैं, तो वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नत किया गया है। राज्य सरकार ने निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी। डीपीसी के बाद कुल 25 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है।
Related Articles
माँ सर्वमंगला मंदिर के पुजारी प्रबंधक ने 31 निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह कराकर जीत लिया दिल ,डिप्टी सीएम साव सहित भाजपा नेता हुए शामिल दिया आशीष … सरकारी विभाग में निर्धन कन्या विवाह के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार
March 2, 2024
Chhattisgarh Big Breaking – परसा कोल् ब्लॉक – राज्य सरकार ने ग्राम सभा को पूर्णतः वैध बताया| कहा की विशेष ग्राम सभा की जरुरत नहीं है
June 4, 2022
Check Also
Close