WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

बकरा चुराने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

 

 

Netagiri.in—पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारी को अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे।

ग्रामीण क्षेत्र से भी पुलिस को शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किया जाता है इसी क्रम में चैतमा पुलिस को प्रार्थी मानसिंह मरावी पिता रतिपाल निवासी राहा की ओर से एक लिखित शिकायत पुलिस को दिया की उसके घर से रात्रि में दो बकरा को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस को विवेचना दौरान यह पता चला कि गांव के आसपास भी इस तरह की चोरी की घटनाएं हो चुकी है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ समय से गांव में मोटरसाइकिल से अनजान लोग घूमते हैं और गांव की रेकी कर रहे हैं पुलिस को जांच में यह समझ में आ गया की हो ना हो आसपास के लोगों के द्वारा ही चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि रजकम्मा के कुछ व्यक्ति बाजारों एवं चौक में बकरे का मटन काट कर सस्ते दामों पर बेच रहे हैं सूचना पर पुलिस के द्वारा उन व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनके कब्जे से एक बकरा को बरामद किया गया पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम कुछ समय से बकरा की चोरी कर रहे हैं और बाजार एवं चौक में मटन को काटकर बेच रहे हैं। प्रार्थी के घर के एक बकरे को काटकर बेच दिया है।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा है जल्दी पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नाम आरोपी*
01. अजय बंजारे पिता रामलाल बंजारे उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम चूहराडांड राजकम्मा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
2. सतीश निषाद पिता बाबूलाल निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम लारीपारा राजकम्मा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!