Netagiri.in—कोरबा। सिविल लाईन पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो लंबे समय से मुंह छिपाता घूम रहा था। पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष राठौर के खिलाफ प्रार्थी ने जान से मारने का भय दिखाकर पैसों की अवैध वसूली की शिकायत थी। पुलिस ने मामले में धारा 384 और 386 का अपराध काफी लंबे समय से कायम कर लिया था,लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।एस. अहमद खान ग्राम खरमोरा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि वह राखड़ और रेत का ठेकेदारी का काम करता हूं। प्रार्थी एस अहमद खान को मनीष राठौर द्वारा बुलाकर धमकी दिया गया, कि तुम्हारा राखड़ एवं रेत का काम जो चलता है उसे रूकवा दूंगा, तथा झूठे प्रकरण बनवाकर फंसाकर तुम्हारा व तुम्हारे परिवार की जिन्दगी बरबाद कर दूंगा कहकर पार्थी से प्रत्येक माह 20 -20 हजार रूपये की मांग करते हुये प्रतिमाह 06 किस्तों में कुल राशि 1,20000/ रूपये डरा धमका कर आरोपी मनीष राठौर द्वारा लिया गया। दो लाख रूपए की मांग कर रहा था। शिकायत पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 384,386 भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले में आरोपी फरार चल रहा है चल रहा था जिसे अंततःपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Check Also
Close