netagiri.in—-कोरबा जिले में netagiri .in की खबर का एक बार फिर असर हुआ है जिस पर खुद जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए तीन महत्वपूर्ण विभागों की संयुक्त टीम भी बनाई गई है
आपको बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार से जोड़ने सिलाई मशीन वितरण का कार्य जनपद पंचायत कोरबा के माध्यम से जून 2023 में आदेशित किया गया था जिसके लिए राशि भी जारी कर दी गई क्रियान्वयन एजेंसी जनपद कोरबा और सप्लायर ने गरीबों के हित में किए जाने वाले इस डीएफ फंड के बजट पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया मशीनों का वितरण कागज में ही कर दिया गया गिने चुने लोगों को मशीन दी गई वह भी गुणवत्ताहीन हैं
और तो और कोरबा जनपद के जितने पंचायत में मशीन कागज़ों में बांटी गई है वहां के सरपंच एवं सचिवों ने बिना सामग्री बांटें ही भ्रष्टाचार में अपनी आधिकारिक सील मोहर लगा दी है मामले की शिकायत जनपद सीईओ से भी की गई थी जबकि मामला दिव्यांगों ,विधवा एवं परित्वक्ता महिलाओं से जुड़ा था बावजूद इसके जनपद सीईओ कोरबा इंदिरा भगत ने इतने गंभीर मामले पर ध्यान नहीं दिया खबर जब प्रमुखता से प्रकाशित की गई तब जाकर जिला पंचायत सीईओ समित मिश्रा ने मामले को संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं जांच टीम में जिले के महिला बाल विकास अधिकारी जिले के आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अधिकारी जांच टीम में शामिल होंगे उम्मीद है कि प्रमुखता से जांच होगी और जनपद कोरबा में लगभग 69 लाख के मशीन वितरण के भ्रष्टाचार में जिम्मेदारों पर कार्यवाहियां भी होगी