ब्रेकिंग एसीबी अपडेट रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारियों के घर में अब एसीबी का छापा हो रही संपत्ति की जांच
netagiri.in—–कोरबा नगर पालिका निगम जोन के दो रिश्वतखोरअधिकारियों डीसी सोनकर और देवेंद्र कुमार स्वर्णकार को कल 35000 रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा था लेकिन अब इसमें एसीबी की टीम द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही की जा रही है दोनों ही घूसखोर निगम अधिकारियों के घर में अब एसीपी की टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए घूसखोर अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा लिया जा रहा है
आपको बता दें कि आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह एक अलग तरह की बड़ी कार्यवाही की जा रही है अमूमन पहले कि गई कार्यवाहीयों में रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया जाता था लेकिन इस बार न्यायालय से सर्च वारंट की अनुमति लेकर आरोपियों के घर में उनकी संपत्ति की भी जांच की जा रही है दोनों घूसखोरी अधिकारियों के संपत्ति जांच उपरांत आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज हो सकता है
वहीं EOW और ACB के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर किए जा रहे इस बड़े एक्शन के बाद अन्य घूसखोर अधिकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है