Netagiri.in—-रायपुर. छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री हो गई है। सोमवार को CBI की एक टीम ने CGPSC परीक्षा में अनियमितता मामले में छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर धु्रव के घर CBI ने छापा मारा है। सीबीआई की टीम दोनों अफसरों के ठिकानों पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।
भिलाई में भी छापा मारा
सीजीपीएससी घोटाला मामले में CBI की एक टीम ने भिलाई में भी छापा मारा है। CGPSC के पूर्व सचिव जीवन किशोर धु्रव के सेक्टर 10 स्थित घर में सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारी धु्रव के घर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
CGPSC के दफ्तर पहुंची टीम
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की एक टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय भी पहुंची और वहां भी जांच कर रही है। राज्य सरकार के अनुरोध पर सीबीआई की टीम 2020-2022 की परीक्षा की जांच कर रही है।
टीम ने की जांच की पुष्टि
CGPSC 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद बीजेपी सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई (CBI) को दिया था। बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे अफसरों ने सोमवार 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है।