Netagiri.in–कोरबा/कटघोरा। जिले के कटघोरा थाना प्रभारी ने कटघोरा नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर इस समय सघन कार्यवाही कर रहें है। वही त्योहारी सीजन होने व कटघोरा नगर में गणेश पूजा को लेकर पुलिस बिल्कुल एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रहे हैं। शहर में अवैध रूप से पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होती है। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसी दृष्टिगत पुलिस द्वारा खास तौर पर तीन सवारी वाहन चालक, मोबाईल का प्रयोग, लापरवाही पूर्वक वाहन, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग तथा नो एंट्री के दौरान शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहन चालकों पर सख्त एवं प्रतिदिन कार्रवाई की गई है। वही बतादें की कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम ने बीते दो दिनों में कटघोरा शहीद वीर नारायण चौक व न्यू बस स्टैंड में बड़ी कार्यवाही करते हुए नो एंट्री में शहर के भीतर घुस रहे 14 भारी वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 28 हज़ार, 4 फर्राटे भर रहे बाइकर्स पर 8 हज़ार, शराब पीकर 3 वाहन चालकों पर 8 हज़ार तथा अन्य 4 वाहनों पर मोटर व्हीकल पर कार्यवाही करते 21सौ की पेनांल्टी वसूली गई। विगत दो दिवस में कटघोरा पुलिस द्वारा कुल 25 प्रकरणों में 68 हज़ार 1 सौ रूपये की चालानी कार्रवाई की गई है। वही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने आमजनों से अपील की है कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पुलिस का भरपूर सहयोग करें। एवं यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं राहगीरों को सुरक्षित रखें।
*त्योहारी सीजन पर न्यू बस स्टैंड, व मुख्यमार्ग पर लोगों की बढ़ती है भीड़*
कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में व्यापारी वर्ग कि बहुतायत है। जहाँ कटघोरा नगर में आस पास के लगभग 20 से 30 ग्रामो के आमजन समान खरीददारी करने के लिए शहर आते हैं। लेकिन व्यापारियों के सामने दुकानों मे वाहन खड़ा करने कि व्यवस्था नहीं करने से आमजन को तकलीफो का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर शेड निकाला गया है जिसकी वजह से पार्किंग की समस्या सबसे ज्यादा बढ़ जाती है साथ ही बस स्टैंड के भीतर वाहनों को कहीं पर भी खड़ा कर दिया जाता है। थाना प्रभारी ने इस समस्या को लेकर नगर पालिका के सीएमओ को पत्र भी लिखा है। लेकिन नगर पालिका के द्वारा अभी तक इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। फिलहाल कटघोरा पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।