WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमछत्तीसगढ़

लापता स्टील व्यवासायी पुत्र का शव मिला : गोली मारकर हत्या : सरगुजा में शाम से लापता था युवक : सुबह कार में मिला शव : संदेही हिरासत में…

Spread the love

 

अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ रोड पर स्थित अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक व्यवसायी के पुत्र का शव गांधीनगर थानाक्षेत्र के चठिरमा में जंगल किनारे मिला है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। युवक बीती शाम से लापता था। पुलिस ने मामले में अंबिका स्टील में पूर्व में कार्यरत कर्मचारी को हिरासत में लिया है। हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ रोड पर स्थित अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक व्यवसायी के पुत्र का शव गांधीनगर थानाक्षेत्र के चठिरमा में जंगल किनारे मिला है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। युवक बीती शाम से लापता था। पुलिस ने मामले में अंबिका स्टील में पूर्व में कार्यरत कर्मचारी को हिरासत में लिया है। हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक महेश केडिया का पुत्र अक्षत अग्रवाल (25) बीती शाम अपनी हुंडई कार से घर से निकला था। इसके बाद 6.30 बजे उसका फोन बंद हो गया। परिजन परेशान होकर उसकी तलाश में जुटे थे। देर रात तक उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी।

जंगल के पास कार में मिला शव

बुधवार सुबह चठिरमा गौशाला से लगे जंगल के पास हुंडई कार संदिग्ध अवस्था में लोगों ने खड़ी देखी। वे कार के पास पहुंचे तो कार में एक युवक का शव मृत अवस्था में ड्राइवर की सीट पर दिखा। इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई।

सूचना पर एएसपी अमोलक सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर की टीम मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गाड़ी को अनलॉक किया। युवक के पेट एवं सीने से खून निकला हुआ है एवं गाड़ी के शीशों में भी खून के छींटे लगे हैं। आशंका है कि उसे रिवाल्वर सटाकर 3 गोली मारी गई है। इसमें दो गोली सीने में एवं एक गोली पेट में लगी है।

संदेही हिरासत में, पूर्व कर्मचारी है संदेही मामले में पुलिस ने एक संदेही संजीव मंडल नामक युवक को हिरासत में लिया है। मंगलवार को अक्षत केडिया के साथ संजीव मंडल को कार में देखा गया था। संजीव मंडल पूर्व में अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज में काम करता था। करीब एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया है।

घटना के बाद आरोपी संजीव मंडल ने मृतक अक्षत केडिया के सोने की चेन, नगदी रकम ले लेने की जानकारी दी है। पुलिस शव को पंचनामा पश्चात् पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।

गोलमोल बातें कर रहा है संदेही

प्रारंभिक पूछताछ में संदेही संजीव मंडल गोलमोल बात कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि अक्षय केडिया ने किसी की हत्या के लिए उसे सुपारी देने की बात कही थी एवं इसके लिए उसने बड़ी रकम एवं सोना देने कहा था। आशंका है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है। जिस पिस्टल से हत्या की गई है, वह भी अक्षत अग्रवाल की है

व्यवसायी के घर मिला तीन पिस्टल मृतक अक्षत अग्रवाल के पिता महेश केडिया बड़े व्यवसायी हैं। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल अक्षत अग्रवाल लेकर आया था। बताया गया है कि व्यवसायी के घर तीन पिस्टल मिले हैं। हालांकि तीनों पिस्टलों का लाइसेंस होने का अनुमान है। इसकी छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!