छत्तीसगढ़ बिलासपुर :- बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने सिटी कोतवाली मुंगेली और लालपुर थाने का निरीक्षण किया गया, हांथ ही लालपुर थाना परिसर में पौधरोपण किया वही निरीक्षण के दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने मुंगेली कोतवाली थाना में कुछ सुधार करने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात लोरमी रेस्टहाउस पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं खुडिया ग़ाम वासियों के द्बरा खुड़िया पुलिस चौकी को नहीं हटाने एवं यथा वत रखने के लिए ज्ञियापन सौंपे आईजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पहले से प्लानिंग की गई थी कि मुंगेली जिले के दो थानों के निरीक्षण मेरे द्वारा किया जाएगा जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया साथ ही कुछ जरूरी दिशा निर्देश मुंगेली एसपी और थाना प्रभारियों को दिए गए है। वहीं इस बीच जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
Related Articles
फूड प्वाइजनिंग से मासूमों की मौत पर सांसद ने शोक जताया, जिला अस्पताल पहुंचकर प्रभावितों से मिलीं
March 24, 2024
अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाहीथाना कुसमुंडा में 960 नग एवम चौकी मानिकपुर में 1520 नग नशीले कैप्सूल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार
August 1, 2022
एम वे ।AIM-WAY कार्पाेरेशन इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के सभी डायरेक्टर गिरफ्तार,चिटफण्ड कंपनी के 04 आरोपी डायरेक्टर पूर्व में गिरफ्तार किया गया है ,कंपनी द्वारा जिला बालोद के लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रूपये से अधिक की ठगी की गई।वर्ष 2018 से फरार ,चिटफंड का डायरेक्टर संतोष लोहाटी , औरंगाबाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार।
December 16, 2021
Check Also
Close