WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी,छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के तत्वाधान में दारू भट्ठी हटाने के तालाबंदी कर आंदोलन, तहसीलदार के आश्वासन पर15 दिन की दी गई मोहलत

Spread the love

 

Netagiri.in—छत्तीसगढ़/कोरबा:-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा के द्वारा पूर्व में जिलाधीश के नाम पर ज्ञापन दिए गया था जिसमें उल्लेख था की मुड़ापार कोरबा बायपास रोड में स्थित देशी एवं विदेशी शराब दुकान को अन्यत्र हटाया जाए जिस पर जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की कोई

 

कार्यवाही नहीं की, जिस पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना कोरबा ने मुड़ापार कोरबा बाईपास रोड पर स्थित देसी और विदेशी दारू भट्टी से प्रभावित स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 19 सितंबर 2024 को दारू भट्टी पर ताला लगाकर उसके सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किये, जिस पर कोरबा अतिरिक्त तहसीलदार ने लिखित में आश्वासन दिया है कि अमरईय्या पारा मुड़ापार कोरबा बायपास रोड स्थित देशी एवं विदेशी शराब दुकान को आबादी क्षेत्र से हटाए जाने के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ की जा चुकी है जिसके लिए आपत्ति रहित स्थल/भवन के चिन्हांकित होने के पश्चात 15 दिवस में शासन के नियमानुसार शराब दुकान को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जावेगी, कोरबा अतिरिक्त तहसीलदार के लिखित आश्वासन के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं शराब दुकान से प्रभावित स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदर्शन की समाप्ति की गई। धरना स्थल पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा शहर अध्यक्ष हरी चौहान,जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी दीपका खंड अध्यक्ष नोभित (लाला) साहू छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा संयोजक नवल साहू छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सक्रिय सेनानी राकेश यादव एवं शराब दुकान से प्रभावित स्थानीय लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!