Uncategorizedकोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक
transfer order CG…. बड़ी संख्या में जनपद सीईओ के हुए तबादले, कोरबा जिले में जुगाड़ के सीईओ से चल रहे तीन जनपदों में अभी भी विभागीय सीईओ का इंतजार
रायपुर 24 अक्टूबर 2024। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में जनपद पंचायत सीईओ के तबादले किये हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सराकर ने 50 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किये हैं। लेकिन कोरबा जिले के तीन जनपदों में जुगाड़ के सीईओ से कम चलाया जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचल के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं जारी लिस्ट में कोरबा जिले के जनपदों में सीईओ के आदेश नहीं है फिलहाल अभी आ गामी लिस्ट का इंतजार है देखिये आदेश..