Netagiri.in–छ.ग.शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष 14 नवम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है
जिसके परिपालन में कोरबा में भी जिला महिला बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सम्मान दिवस मनाया जा रहा है जिला स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं सम्मानित की जाएगी
जिला महिला में बाल विकास अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया कि 9 नवंबर से 10 ,11 नवंबर तक पंचायत स्तर पर और 12 नवंबर से 13 तक परियोजना स्तर पर और 14 से 15 नवंबर तक जिला स्तरीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका समापन कल होने जा रहा है
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष कोरबा में छ.ग.शासन के उद्योग एवं वाणिज्य श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के अतिथ्य में किया जाएगा
जिसमें कोरबा जिले की 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया जाएगा
कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य विभागों से समन्वय, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, श्रम, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाना एवं जनगणना (जन्म/मृत्यु) आदि कार्यों में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा इसी प्रकार सहायिकाओं को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ चिकित्सा विभाग, एन.आर.सी. में भर्ती आदि कार्यों में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा
प्रति परियोजना एक एक कार्यकर्ता सम्मानित होंगी। जिसके तहत कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कुसमुंडा शांतिनगर में पदस्थ कार्यकर्ता कन्या श्रीवास ,कोरबा ग्रामीण परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र गोढ़ी -02 में पदस्थ कार्यकर्ता श्रीमती संतोषी सिंह ,कटघोरा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कसईपाली -02 में पदस्थ कार्यकर्ता वृन्दा यादव, करतला परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र भांठापारा लबेद में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकुमारी यादव , बरपाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र नवापारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला यादव , पाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र बियारपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंदा कश्यप, हरदीबाजार परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र भांठापारा -02 में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिवकुमारी राज , पोंडी उपरोड़ा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र
जुहुपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा यादव ,चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र करमीपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती एवं पसान परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कचरौहा पारा में पदस्थ कार्यकर्ता पार्वती सम्मानित होंगी।
ये सहायिका होंगी सम्मानित
प्रति परियोजना एक एक सहायिका सम्मानित होंगी। जिसके तहत कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र रामपुर -01 में पदस्थ सहायिका रूपा चौहान ,कोरबा ग्रामीण परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र ढ़ोंगदरहा -02 में पदस्थ सहायिका श्रीमती मालती बाई कंवर ,कटघोरा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र भांठापारा -01 में पदस्थ सहायिका सुलाचना पटावा , करतला परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र लीमडीह में पदस्थ सहायिका नरेशी बाई,
बरपाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र तिलाई भांठा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका पवन बाई , पाली परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र कुम्हारपारा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका कमलाराज ,
हरदीबाजार परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र हरदीबाजार -02 में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका मिथिला सोनी , पोंडी उपरोड़ा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र
भदरापारा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्या यादव ,चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र सरोटिया पारा में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका राजमती , एवं पसान परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र पसान में पदस्थ सहायिका इंद्रसेना सेन सम्मानित होंगी।