netagiri.in—कोरबा-कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात नगर पंचायत पाली के काली मंदिर में चोर घुसकर ताला तोड़कर चांदी के छत्र,मुकुट अन्य आभुषण समेत दान पेटी ले उड़े. इसकी रिपोर्ट, शिकायत पाली थाने में दर्ज कराई गई है.
नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 1 मादन रोड मुख्य मार्ग स्थित राज कालिका मंदिर में पुजारी पंडित प्रमोद तिवारी प्रतिदिन की भांति रात 9 बजे मन्दिर बंद कर घर चला गया था जो आज सुबह पुनः प्रातः कालीन पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुँचे.मुख्य दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश करते ही उसका माथा ठनक गया. मंदिर का गर्भगृह का ताला टूटा था. पास में एक त्रिशूल पड़ा हुआ मिला. मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर माता काली की प्रतिमा पर छत्र, मुकुट सहित अन्य देवी देवताओं के छत्र और मुकुट आदि गहने गायब था. वहीं दान पेटी भी नहीं दिखा. इसकी खबर उन्होंने मंदिर के मुख्य संचालक राजेंद्र गुप्ता को देते हुए पाली पुलिस को सूचित किया .मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने स्थल मुआयना किया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. इस सूचना के पश्चात कुछ घंटे बाद डाक स्क्वायड की टीम पहुंची.घटनास्थल का निरीक्षण किया
डॉग स्क्वायड टीम के बाघा ने मंदिर के पीछे कुछ दूरी पर घनी झाड़ियों में दान पेटी को देखा.जो खुला था दान की रकम गायब थी. फिलहाल घटना स्थल से अहम सुराग मिला है बताया जा रहा है कि मन्दिर के दरवाजे को तोड़कर चोरों ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया है. देव देवी प्रतिमाओं के 4 चांदी के छत्र, चांदी के मुकुट और कुछ अन्य आभुषण सहित दान पेटी की नगदी पार की है .पुजारी तिवारी के अनुसार लगभग ₹2 लाख रुपये की चोरी हुई है. पाली क्षेत्र मे विगत 3 महीने में छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं हुईं है जिसमें कुछ भी महफूज नहीं रहा, अब चोरों ने मंदिर में भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया, लगातार चोरियों ने आमजन की नींद हराम कर दी है. वहीं पुलिस के हाथ अब तक खाली है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद है, , चोरों की हिमाकत देखकर आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे