छत्तीसगढ़ कोरबा:- विगत सप्ताह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रभावित व कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई है उन परिवारों के घर जाकर जानकारी एकत्रित किया गया। जानकारी में परिवार से कोई कोरोना संक्रमित था या नही, संक्रमित व्यक्ति का कोविड से निधन तो नही हुआ, अगर हुआ है तो नाम व उम्र तथा परिवार की अन्य जानकारी सहित लॉकडॉउन के समय काम काज की जानकारी व आज की वर्तमान स्थिति पर फार्म भरवाया गया था।कोरबा शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने बातया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में ब्लॉक स्तर पर कोरोना प्रभावित परिजनों से मिलकर सम्पूर्ण जानकारी के साथ एक फार्म भरवाया गया। जिसके आधार पर जरूरतमंद परिवार को उचित सहायता प्रदान किया जा सकेगा।कोरबा शहर सहित उपनगरीय क्षेत्र बालको दर्री-जमनीपाली, कुसमुण्डा, बांकीमोंगरा ब्लॉक में घर-घर जाकर सर्वे कर जानकारी लेकर आज रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कराया गया।कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, कोरबा प्रभारी शाहिद खान, यशवंत चौहान, राजीव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल यादव व सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा ने रायपुर पहुंचकर कोरोना प्रपत्र की सूची चन्द्रशेखर शुक्ला जी को सौंपा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति अभार प्रकट किया है जिन्होने इस सर्वे में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।