छत्तीसगढ़
CG NEWS: भंडारपदर के जंगल में नक्सलियों से सुरक्षाबल की ठांय-ठांय
सुकमा। बस्तर में नक्सलियों से सुरक्षाबल की मुठभेड़ आम है, लेकिन दूरदराज में बैठे लोगों को केवल गोलियों की आवाज सुनाई देती है. अब ऐसे ही एक मुठभेड़ का लाइव वीडियो पुलिस ने जारी किया है, जिसको देखने-सुनने के बाद आप भी कांपने लगेंगे.
सुकमा जिले के भंडारपदर के जंगलों में तीन दिन पहले सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में जवानों ने दक्षिण बस्तर डिवीजन के मिलिट्री इंचार्ज मड़कम मासा समेत 10 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया गया था. मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इन नक्सलियों पर कुल जमा 43 लाख रुपए का ईनाम था. मुठभेड़ का पुलिस ने वीडियो जारी किया है, जिसमें जवान पहाड़ी इलाके में नक्सलियों पर गोली बरसाते नजर आ रहे हैं.