WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

पाली : विधायक मोहितराम केरकेट्टा का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत..आयोग में मनोनीत तीन प्रतिनिधि पहुंचे प्राचीन शिव मंदिर..सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया संकल्प.

Spread the love

कोरबा/पाली : छ्त्तीसगढ़ सरकार द्वारा निगम मण्डल आयोग में प्रतिनिधियों को मनोनीत किया गया है कोरबा जिले में चार प्रतिनिधियों को निगम मण्डल आयोग में महत्वपूर्ण स्थान दिया है. जिसमें पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा को मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष, पाली प्रशांत मिश्रा को गौ सेवा आयोग में सदस्य, छुरी के नरेश देवांगन को श्रम कल्याण आयोग में सदस्य, नवीन सिंह को श्रम कल्याण आयोग में सदस्य तथा अर्चना उपाध्याय को राज्य महिला आयोग में सदस्य मनोनीत किया गया है आज उनके पाली नगर आगमन पर विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र चंद्रा के नेतृत्व में पाली नगर में भव्य स्वागत किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्र, शैलेश सिंह दुलेश्वर सिदार जनपद अध्यक्ष नवीन सिंह जनपद उपाध्यक्ष, अनिल गुप्ता , सुरेश गुप्ता, दीपक सोनकर , यशवंत लाल , जसवंत लाकड़ा अरविंद गुप्ता , सोना ताम्रकार , विनय सोनकर मोनू , केरकेट्टा ,सत्तू श्रीवास ,सत्यनारायण पैकरा , पवन शर्मा , अशरफ मेमन , लाल बाबू ठाकुर , राजू गुप्ता संदीप मित्तल , अंजू पांडे, कयूम भाई ,चिंटू सिंह , मंजू जायसवाल , दीपक जायसवाल अनिल परिहार श्रवण दास ,बबलू , रवि कश्यप अंशुमन पांडे सुंदर मरकाम दशरथ कश्यप दिनेश महंत ,सुरेंद्र कुमार , कमल वैष्णव ,आमोद भारिया , सावित्री श्रीवास , दीपाली राय , दिल बाई , जान कुंवर ने सभी मनोनीत प्रतिनिधियों को फूल माला एवं आतिशबाजी से स्वागत किया गया.

सभी प्रतिनिधि विधायक के साथ पहुंचे प्राचीन शिव मंदिर

विधायक मोहितराम केरकेट्टा के साथ सभी मनोनीत आयोग के सदस्यों ने पाली के प्राचीन शिव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संचालित जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन का संकल्प लेते है. योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना है. पाली नगर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी सभी मनोनीत सदस्यों को मुख्यमंत्री के उम्मीदों पर खरा उतरना.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!