WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

CG NEWS: 40 करोड़ की 400 बोलेरो बनी कबाड़, इमरजेंसी सर्विस डायल-112 के लिए हुई थी खरीद

Spread the love

रायपुर.छत्तीसगढ़ में इमरजेंसी सर्विस डायल-112 की 400 बोलेरो की सुध लेने वाला कोई नहीं है. 15 महीने से सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण वाहन जर्जर हो रहे हैं. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इमरजेंसी सर्विस डायल-112 को शुरू करने के लिए 400 बोलेरो गाड़ियां खरीदी थी. फिलहाल डायल 112 छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में संचालित हो रही है. 22 जिलों के लिए 40 करोड़ में खरीदारी हुई थी.

रायपुर के परेड मैदान में में रखे रखे 400 बोलेरो पर धूल की मोटी परत जम गयी है. वाहन के टायर भी खराब होने लगे हैं. वायरिंग को चूहों ने काट दिया है. गाड़ियों को खरीदने के बाद एक भी बार नहीं चलाया गया है. 15 महीने से गाड़ियां खड़ी खड़ी जर्जर हो रही हैं. पड़ताल करने गयी एबीपी न्यूज की टीम को अमलेश्वर स्थित बटालियन पहुंचने पर रोका गया. बता दें कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने पिछले साल अगस्त में 40 करोड़ की लागत से 400 गाड़ियां खरीदी थीं.

धूल फांक रही 400 बोलेरो

गाड़ियों की खरीद के लिए जून में टेंडर जारी हो गया था. दिसंबर में बीजेपी की नई सरकार बन गई. नई सरकार में डायल 112 सर्विस संचालन के लिए कई बार टेंडर का डेट आगे बढ़ा. टेंडर फाइनल होने पर नई कंपनी को काम दे दिया गया. जिस कंपनी को काम दिया गया उसके खिलाफ भी बीजेपी सरकार के पास कई शिकायतें थी. लिहाजा, बीजेपी सरकार ने कंपनी को डिफाल्टर बताते हुए टेंडर निरस्त कर दिए. इसके बाद से अब तक न तो नया टेंडर जारी हुआ है, न ही इन गाड़ियों का उपयोग हो रहा है.

नहीं सुध लेने वाला है कोई

बताया जा रहा है कि नये सिरे से टेंडर की प्रक्रिया होने में करीब पांच महीने का वक्त लगेगा. टेंडर प्राप्त कंपनी को गाड़ियों का एक बार मेंटेनेंस करना पड़ेगा. मेंटेनेंस के बाद ही गाड़ियां चलने लायक होंगी. गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द गाड़ियों को उपयोग में लाया जाएगा. कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि बीजेपी सरकार बनने के बाद टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी थी.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा 112 का रेस्पॉन्स सही तरह से नहीं हो पा रहा है. इसीलिए पूरे प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार ना ही जनता को सुविधा दे पा रही है ना ही सुरक्षा दे पा रही है. जनता के हित की योजनाओं को बंद किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता के पैसे को पूरी तरह से बीजेपी सरकार बर्बाद कर रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!