कोरबा: हत्या के आरोपी को गिरफ्तार, हत्या का कारण आपसी रंजिश
कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 नवंबर 2024 को एक हत्या की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने आपसी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के अनुसार, खेमलाल बंजारे (45), जो टीपी नगर में एक गैरेज में काम करता था, की 19 नवंबर को हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई सुखनंदन बंजारे ने 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में टॉयलेट सीट से वार कर की थी। खेमलाल बंजारे को गंभीर चोटें आईं थीं और वह बेहोशी की हालत में थे।
पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की, जिसमें सायबर सेल और चौकी सीएसईबी को भी शामिल किया गया। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और मौके से कुछ अहम सबूत, जैसे एक जोड़ी चप्पल, गमछा और मटमैला रंग का वेस्टर्न टॉयलेट सीट बरामद किया गया।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए खेमलाल की इलाज के दौरान 28 नवंबर को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद, पुलिस ने मर्ग की धाराओं में संशोधन कर मामले को धारा 103(1) के तहत पंजीबद्ध किया।
नाम आरोपी :-*
विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष सा० बाल विहार स्कुल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ०ग०)