कोरबा
कोरबा: कार और बाइक की भीषण टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
कोरबा-छुरी: कोरबा-कटघोरा मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब कटघोरा से कोरबा की ओर आ रही एक कार और कोरबा से कटघोरा की ओर जा रही बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद आसपास के अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसके अलावा, कार चालक और उसके सवार को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।