कोरबा: एसईसीएल दीपका खदान में कोयला उत्खनन कार्य रुकवाने के मामले में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी
कोरबा। जिले के एसईसीएल दीपका खदान में 19 नवंबर 2024 को बिना सूचना के और बलपूर्वक कोयला उत्खनन कार्य को रुकवाने के आरोप में पुलिस ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। एसईसीएल ने इस घटना को अपने लिए आर्थिक नुकसान के रूप में बताया है।
क्या था मामला?
एसईसीएल के अनुसार, मनमोहन राठौर और उनके साथियों ने 19 नवंबर 2024 को दीपका खदान में भारी संख्या में कॉलेज के छात्रों और छात्राओं को लेकर पहुंचकर खदान का कार्य बंद करवा दिया था। उनका आरोप था कि खदान के पास स्थित हरदी बाजार स्थित शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। इसके चलते खदान का काम रुक गया और एसईसीएल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
क्यों हुई गिरफ्तारी?
एसईसीएल दीपका परियोजना के जीएम माइनिंग मनोज कुमार की शिकायत पर दीपका थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 127 (2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी, जिससे एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है।