WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

सद्भावना एवं एकता का संदेश देने स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन, महापौर-कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण हुए शामिल

Spread the love

कोरबा 14 अगस्त 2021/ जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा के तत्वावधान में 14 अगस्त को सद्भावना एवं एकता का संदेश देने के लिए स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। नगर निगम महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद और कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्वतंत्रता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया और स्वयं दोनो ने दौड़ में भाग लिया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दौड़ घण्टाघर कोरबा से प्रारंभ होकर निहारिका, सुभाष चौक, विद्युत गृह स्कूल, अंधरीकछार मोड़, बुधवारी, महाराणा प्रताप चौक होते हुए घण्टाघर कोरबा में समाप्त हुआ। स्वतंत्रता दौड़ में जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ियों, नागरिकगण और युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। उक्त आयोजन में पुरुष वर्ग में विमल सिंह ने प्रथम, देवेश साहू ने द्वितीय एवं शिवेंद्र गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में चांदनी धुर्वे ने प्रथम, चांदनी यादव ने द्वितीय एवं बीना गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता उपविजेता धावकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दौड़ के अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने दौड़ में शामिल सभी धावकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जिस प्रकार आज के दौड़ में सभी ने उत्साह दिखाया है उसी प्रकार सभी के जीवन मे भी उत्साह, उमंग व भाईचारा बना रहे। महापौर ने देश के ऐसे सपुत जिन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी शहादत देकर गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाई, उनको नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार दौड़ में आगे आकर आप अपना स्थान सुरक्षित कर रहे हैं। उसी प्रकार जीवन भी एक दौड़ है, इसमे भी सभी को उत्साह और उमंग के साथ हर क्षेत्र में आगे आना है। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, आरिफ खान एल्डरमैन, पार्षद सुखसागर निर्मलकर, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, राजेन्द्र यादव, सहायक क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण रामकृपाल साहू, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी रामू पांडेय, शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी बोगी शंकर राव, नगर पालिक निगम एवं यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, व्यायाम शिक्षकगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण, विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी, खिलाड़ी, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स, लायन्स एवरेस्ट के पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक रविन्द्र साहू के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!