WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बन सकी कुदमुरा- चिर्रा-श्यांग सड़क

Spread the love

देश को आजाद हुए 75 वर्ष बीत चुके हैं। देश तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है,आज भी ऐसे क्षेत्र है जहां पर विकास की किरण नहीं पहुंच सकी। ऐसा ही हाल रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कुदमुरा-चिर्रा-श्यांग मार्ग का जहां आजादी के 75 साल बीत जाने बाद भी पक्की सड़क नहीं सकी।
चिर्रा- श्यांग मार्ग की 12 किलोमीटर सड़क डामरीकरण नही होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,गांव में बीमार पड़ने पर लोग पीड़ित को चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाते हैं। हालांकि,बीते एक वर्ष पहले इस कच्ची सड़क में लाल मिट्टी डालकर खाना पूर्ति की गई थी।क्षेत्रवासियों का कहना है कि अपने आप को ठगा महसूस करते हैं, क्योंकि आजादी के कई बरस गुजर जाने के बाद सड़क का हाल बेहाल है चुनाव के वक्त नेताओं एवम प्रत्याशीयो का आना-जाना करते हैं,और कहते हैं अब विकास होगा, आप पक्की सड़क पर चलेंगे, लेकिन चुनाव के बाद गांव के लोग सिर्फ इंतजार करते हैं।कई दफे नेताओं और मंत्रियों को सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी आज तक सड़क निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!