छत्तीसगढ़ कोरबा 16 अगस्त 2021 15 अगस्त को सांद्रता दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सक्ती को नवीन राजस्व जिला घोषित किया गया है। राजस्व जिला घोषित होने के पश्चात स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के साथ ही सांसद कोरबा लोकसभा श्रीमती ज्योसना महंत एवं युवा नेता सूरज चरण दास महंत का पहली बार विधानसभा क्षेत्र सक्ती आगमन पर विभिन्न स्थानों पर सभी समाज, संस्था, सक्ती के मतदातागण एवं कॉग्रेस कार्यकर्ताओं पंचायत प्रतिनिधि, सरपंचगण द्वारा ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की गई है। जानकारी के अनुसार डॉ महंत विधानसभा सक्ती में कोरबा की ओर से सडक़ मार्ग से आएंगे। इस स्वागत को यादगार बनाने के लिये सभी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। आदिवासी बाहुल्य सलिहाभाठा से स्वागत की शुरुआत होगी जहां से रिषभतीर्थ दमाऊ, बरपाली कला, मोहगांव, पतेरापाली कला, डड़ाई चौक, आसोन्दा, नवापारा, डोड़की होकर कंचनपुर से सक्ती नगर में आयेंगे। मुख्य मार्ग गौरव पथ पर जगह जगह पर स्वागत कर लड्डू से तौला जाएगा। कचहरी चौक होते हुये नवधाचौक, हटरी रोड, महामाई मंदिर दर्शन पश्चात राष्ट्रीय मार्ग से अखराभाठा होते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, जिला महिला कॉग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, पिंटू ठाकुर , जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई महबूब खान, किसान नेता साधेश्वर गवेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष सरवन सिदार, जागेश्वर सिह राज, वंदना राज, पार्षद रिंकू आनंद अग्रवाल, चाँदनी सहिस, ईश्वर लोधी, रामसजीवन देवांगन, गजाधर यादव, रिक्की सेवक, तनवीर कुरैशी, कमलशर्मा, उगेन्द अग्रवाल, मनीष राठौर, हरीश अग्रवाल, हेमन्त डनसेना, घनश्याम देवांगन, विभिन्न सामाजिक संगठन, पत्रकार गण कर्मचारी संघ, पार्षदगण, एल्डर मेन द्वारा तैयारियां चल रही हैं इसके अलावा जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सक्ती जिले के बाराद्वार, जैजैपुर, हसौद, मालखरौदा, डभरा क्षेत्र के कॉग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।