लगभग 30 हजार किसान होंगे लाभान्वित
कोरबा 19 अगस्त 2021/पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर पर कल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कोरबा जिले के 29 हजार 950 किसानों केे खातों में कृषि आदान सब्सिडी की दूसरी किश्त के रूप में 22 करोड़ तीन लाख 74 हजार रूपए अंतरित करेंगे। राशि अंतरण का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से संचालित होगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इस वर्ष खरीफ 2020-21 की यह दूसरी किश्त है। पहली किश्त के रूप में 21 मई को मुख्यमंत्री ने जिले के किसानों के खातों में 22 करोड़ तीन लाख 56 हजार रूपए की राशि अदान सब्सिडी के रूप में जमा कराई थी। जिले के 29 हजार 950 किसानों को इस योजना में चार किश्तों में 81 करोड़ 16 लाख 26 हजार रूपए की सहायता मिलेगी।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2020-21 में सहकारी समिति लैम्पस के माध्यम से उपार्जित धान फसल के किसानों को सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना के तहत पिछले वर्ष कोरबा जिले के 23 हजार 832 किसानों को 67 करोड 62 लाख 79 हजार रूपए की राशि मिली है।