छत्तीसगढ़ कोरबा 20 अगस्त 2020:- कोरबा के जनपद कोरबा के ग्राम पंचायत मूणु नारा के कलदामार में आज आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे आराम कर रहे 31 गाय-बैलों की मौत हो गई। घटना दोपहर की है जहां तेज़ बारिश से बचने गाय और बैल जंगल में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 31 गाय बैल की मौत हो गई। इस घटना को देखकर क्षेत्रवासी अचरज में है। आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं पेड़ के नीचे ही होता है। इसीलिए आम नागरिकों को भी बारिश और गर्जना के समय पेड़ के नीचे नही रुकने की सलाह दी जाती है।
Related Articles
राजधानी में ड्रग्स के ग्राहक तलाशते लग्जरी गाड़ी में बैठे युवक युवती गिरफ्तार, 21 लाख कीमत का जुमला जप्त ,नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस की
कार्यवाही
December 25, 2022
कोरबा भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन रहे क्षेत्र के दौरे पर। खेल मैदान से लेकर चाय वाला, ठेला वाला, गुमटी व ऑटो संघ के साथ स्वच्छता कर्मियों से सांसद विजय बघेल के साथ छत्तीसगढ़िया मन के बात जन घोषणा पत्र में मांगा सुझाव
September 3, 2023