WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीयआह्वान पर 03सितंबर को आयोजित कलम बंद आंदोलन पर समीक्षा बैठक संपन्न

Spread the love

कर्मचारियों का सत प्रतिशत हड़ताल मे रहने पर रणनिती बनी

छत्तीसगढ़ कोरबा 30 अगस्त 2021 /छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की समीक्षा बैठक 30 अगस्त को शिक्षक सदन कोरबा मे प्रदेश से पहुंचे पर्यवेक्षक बिंदेश्वर राम रौतिया छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष के उपस्थिति में 03 सितंबर को होने वाली छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 14 सूत्री मांगों को लेकर बैठक आहूत की गई बैठक में उपस्थित अतिथि गणों का स्वागत किया जाकर जिला संयोजक के आर डहरिया द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया प्रमुख फेडरेशन के संरक्षक प्यारेलाल चौधरी ,आर के पांडे द्वारा आंदोलन की तैयारी पर विचार रखा गया महासचिव एस एन शिव, उप संयोजक एस के द्विवेदी द्वारा फेडरेशन के पदाधिकारियों की ओर से जिले के विभिन्न कार्यालयों में दौरा एवं विकासखंड में कार्यरत कर्मचारियों से सतत संपर्क अभियान पर विचार रखे गए, मंच संचालन फेडरेशन के प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल के द्वारा किया गया ।समीक्षा बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा सरकार की नाकामी एवं कर्मचारी हितों पर अनदेखा के संबंध में अपना अपना विचार प्रस्तुत करते हुए 3 सितंबर की आंदोलन पर कर्मचारी संगठनों की सहयोग एवं सहभागिता पर विचार रखा गया ।आज के मुख्य अभ्यागत बिंदेश्वर राम रौतीया के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया गया जिसमें आज की बैठक में आपार उपस्थिति को लेकर उन्होंने धन्यवाद एवम बधाई ज्ञापित किया गया साथ ही आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करते हुए जिले में कार्यरत कर्मचारियों को 2 सितंबर तक कार्यालय प्रमुखों के नाम सामूहिक अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा कर फेडरेशन को एक प्रति उपलब्ध कराने की बात कही गई साथ ही 3 तारीख को होने वाले आंदोलन के लिए निगरानी दल गठन करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किया गया आज की समीक्षा बैठक में कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर एस एन शिव महासचिव फेडरेशन की ओर से आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा फेडरेशन के जिला संयोजक के आर डहरिया जी के द्वारा किया गया। आज की समीक्षा बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
बिंदेश्वर राम रऊतिया , के आर डहरिया, प्यारे लाल चौधरी , आर के पांडे, रवि शंकर गुप्ता, श्रीमती मीना यादव, वेद प्रकाश अजगले, एस एन शिव, सुरेश कुमार द्विवेदी, ओम प्रकाश बघेल , नकुल सिंह राजवाड़े, रामचंद्र नामदेव, विनोद कुमार यादव, रंजीत जांगड़े, डी एस साहू , सी के शर्मा, मनसोधन यादव ,सुमित साहू, नित्यानंद यादव ,आरडी केसकर, हरिश्चंद्र अन्नू ,बीआर वाघमारे, महेंद्र मिश्रा, घनश्याम श्रीवास, हरीश राठौर, जी पी भारद्वाज, मुकुंद उपाध्याय , जय राठौर, अजय प्रताप सिंह, रामनाथ बघेल, एम एल खैरवार, के पी कुल मित्र, शिवनंदन राजवाड़े, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह राठौर, योगेंद्र साहू ,विपिन यादव ,मानसाय लहरे ,राज नारायण धारी, लखनलाल डहरिया ,मजीद खान, मुखी सिंह कंवर, नागेंद्र दीवान, सुखनंदन सिंह मरकाम ,देव लाल खलखो, डीआर चौहान ,शिव शंकर मरावी, रामअवतार श्रीवास, रंजीत जांगड़े, विनय शुक्ला ,भगत रतनायका , करम लाल चौहान, प्रदीप चंदेल, एवं सैकड़ों की संख्या में समीक्षा बैठक में कर्मचारी, आधिकारी,पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
प्रतिष्ठा मे
प्रति,
श्रीमान चीफ ब्यूरो
दैनिक__
समाचार पत्र कोरबा
ओमप्रकाश बघेल
प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!