छत्तीसगढ़ कोरबा 24 सितंबर 2021 कोरबा जिले की गेवरा कोल माइंस में शुक्रवार की देर रात खदान के अंदर एक डंपर में भयानक आग लग गई घटना में डंपर धू-धू कर पूरी तरह जल गया गनीमत रही कि चालक की जान बच गई डंपर ऑपरेटर के के श्रीवास्तव गेवरा प्रोजेक्ट में डंपर चलाने का काम करते हैं और उस समय वह अपना काम कर ही रहे थे इसी बीच इंजन से धुआं निकलने लगा और वह डर गए गाड़ी से नीचे उतार कर देखा तो थोड़ी ही देर में आग की तेज लपटों ने डंपर को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आग बुझाई गई सूत्र बता रहे हैं कि डंपर का हाइड्रोलिक पाइप लीक था इसकी मरम्मत मेंटेनेंस विभाग की तरफ से नहीं की कराई जा रही थी जिसके चलते यह दुर्घटना हुई और एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा फिलहाल एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच कर रहे हैहै
Related Articles
*अवैध रूप से संचालित पैथो लैब का संचालक गिरफतार* आरोपी विजय कश्यप चोरभट्टी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
March 4, 2023