जांजगीर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मातृ नवमी के अवसर पर आज अपने गृह नगर सारा गांव में मातृ शक्ति को नमन किया और तर्पण कर भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ महंत ने सारागांव में चल रहे पितृपक्ष और मातृ नवमी के अवसर पर अपने गृह नगर स्थित सारा गांव निवास में अपनी माता स्व श्रीमती जानकी देवी महंत दादी गायत्री देवी महंत सहित मातृशक्ति को नमन कर तर्पण करते अपने घर आंगन के ओरी में आवाहित मात्रृ शक्तियों का धूप दीप व नैवेद्य से पूजा-अर्चना कर पकवान अर्पित किया। इस अवसर पर डॉ महंत ने पक्षियों एवं गो ग्रास व स्वजनों को भोजन कराया । डॉ महंत के साथ भाई राजेश महत पुत्र सूरज एवं भतीजे सृजन महंत साथ रहे आज दोपहर 1:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व उनकी धर्मपत्नी कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत पुत्र सूरज महंत के नगर आगमन की सूचना पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी महंत निवास मे उपस्थित थे।