WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती खादी कपड़ा खरीद कर नेताओं को दिया संदेश

Spread the love

छत्तीसगढ़ 2 अक्टूबर 2021 भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने गांधी जयंती के अवसर पर कपड़े के दुकान में जाकर खादी कपडा खरीदे और उन्होंने भाजपा पार्टी के केंद्रीय कमेटी को साधुवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने गांधीजी के मार्ग में चलने व खादी कपड़े को नेताओं को पहनने की जो सुझाव दिए हैं बेहद अच्छा है। ननकीराम कंवर जी ने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी जी सत्य के रास्ते चलते थे लेकिन वर्तमान में जो देश का कांग्रेस वाला गांधी है, वह गांधी जी के सत्य के रास्ते में ना चलकर असत्य के रास्ते में चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ कि प्रदेश सरकार भी गांधी जी के दिखाये सत्य के मार्ग पर नहीं चल रही है केवल झूठ बोलना, असत्य बातें करना, असत्य घोषणा पत्र तैयार कर लोगों को झूठ बोलने का काम किया है और कर रहा है ।जैसा कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हुई थी लेकिन बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है जिन लोगों को कम पेंशन मिल रहा था उनका पेंशन बढ़ाकर ₹1000 करने की बात हुई थी लेकिन किसी का ₹1000 पेंशन नहीं किया गया बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हुई थी लेकिन किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है इस तरह से कांग्रेस की सरकार केवल झूठ बोलने का काम कर रही है व असत्य के मार्ग पर चल रही है। महात्मा गांधी जी के नाम से राष्ट्रीय योजना नरेगा चल रही है उसमें भी भारी भरकम भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार कर रही है जेसीबी मशीन से काम करा कर मजदूरों के नाम से राशि आहरित कर महात्मा गांधी जैसे राष्ट्रपिता का अपमान कर रही है कांग्रेस की सरकार को गांधी जी से सीख लेनी चाहिए मैं तो चाहता हूं कि सभी नेता आज गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प लेवे कि सभी नेताओ को खादी वस्त्र ही पहनना चाहिए और सत्य के मार्ग पर कार्य करते हुए आगे चलना चाहिए । ननकीराम कंवर जी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर रामपुर विधानसभा के जनपद पंचायत कोरबा नगर विशेष ग्राम सभा में मदनपुर ग्राम पंचायत में भी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!