छत्तीसगढ़ कोरबा 3 अक्टूबर 2021 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर युवा जागृति संगठन के जोन प्रभारी शायदा खान जी के नेतृत्व में नेहरू नगर एस.एल.आर.एस सेंटर में केक काटा गया , मास्क बांटा गया एवं पौधारोपण किया गया ।
प्रभारी बिंदु शाह के नेतृत्व में सर्वमंगला मंदिर के आसपास में निवासरत गरीबों में पूरी सब्जी वितरण किया गया।
प्रभारी कमला वर्मा के नेतृतव मे आजाद नगर एवं आसपास में बच्चों में चॉकलेट वितरण किया गया।
इस तरह से सेवा कार्य के साथ युवा जागृति के संगठन के प्रभारी एवं जोन प्रभारियों द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई