WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के पदाधिकारी सहित कोरबा शहर के रसूखदार पुलिस के गिरफ्त में जुआ फड़ पर रामपुर पुलिस की कार्यवाही
32 हजार से अधिक नगदी सहित मौके से दो कार, तीन मोटर सायकल जप्त

Spread the love

नाम आरोपीगण:-
1. सरोज कुमार राठौर पिता स्व.जे.एल. राठौर उम्र 43 वर्ष साकिन एम.पी. नगर चौकी रामपुर
2. सुरेश क्रिस्टोफर पिता डी.जे. क्रिस्टोफर साकिन सीएसईबी कालोनी सा. एन.ई. 110 चौकी रामपुर
3. विकास अग्रवाल पिता आर. के. अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन इंदिरा व्यवसायिक परिसर थाना कोतवाली कोरबा
4. विभोर अग्रवाल पिता आर. के अग्रवाल उम्र 36 वर्ष साकिन पुराना बस स्टैण्ड थाना कोतवाली कोरबा
5. शेखर साहू पिता एच.पी. साहू उम्र 28 वर्ष साकिन सेक्टर 05 बालको थाना बालको नगर कोरबा

छत्तीसगढ़ कोरबा 10 अक्टूबर 2021 जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में आज दिनांक 10.10.2021 को रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सीएसईबी कालोनी में कुछ व्यक्ति ताश पत्ती से रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत
कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी कोतवली श्री सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर टीम भेजकर घेराबंदी करने कर रेड कार्यवाही करने पर मौके पर जुआ खेलते जुआड़ियान सरोज कुमार राठौर, सुरेश क्रिस्टोफर, विकास अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, शेखर साहू ताश पत्ती से रुपये पैसे का हार
जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले, मौके पर गवाहो के समक्ष उक्त आरोपियों के पास से कुल जुमला रकम 32100/- रुपये एवं 52 पत्ती ताश,एक बोरी फट्टी व जुआ स्थल से 1. एक मारुती एसक्रास सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 12 बी.सी. 1489 2. एक सिल्वर कलर की आई-10 कार क्रमांक सीजी 12 ए.एन. 2504 3. मोटर सायकल एक्टीवा चाकलेटी कलर की क्रमांक सीजी 11 ए.एन. 8672 4. मोटर सायकल ड्रीम युगा सीजी 12 ए.के. 1878 काले रंग की 5. एक हीरो होण्डा एवीयेटर क्रमांक सीजी 12 ए.सी. 8626 जप्त किया गया, आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से
आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, प्रआर 144 रंजन देवांगन, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेंद्र सोनी, कृष्णा पटेल,सलीप खलखो, शैलेन्द्र सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वही कोरबा पुलिस अधीक्षक राम पटेल ने बताया कि भविष्य मे भी रामपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!