मेन रोड पर बाइक मोड़ने को लेकर युवक की लात घुसे और बेल्ट से पिटाई एक्शन में कोरबा पुलिस , महज 3 घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ कोरबा 27 अक्टूबर 2021 कोरबा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है वहीं बेवजह शांति भंग करने वालों पर भी पुलिस लगातार नजर रखी रही है इसी कड़ी में कल रात शहर के कमर्शियल रोड निहारिका में 26 अक्टूबर की रात 10:00 एक युवक को 3 दबंगों द्वारा बेल्ट और लाइट भूतों से सरे आम पब्लिक के सामने अश्लील गालियां देते हुए पीटा गया तमाशबीन बनी भीड़ सब कुछ देखती रही तभी भीड़ में से किसी ने चिल्लाया मत मारो मर जाएगा तब जाकर आरोपी युवक को छोड़ बोलेरो से भागते नजर आए मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल को हुई और उन्होंने तत्काल रात्रि में ही इसकी जांच के निर्देश भी दिए सुबह पीड़ित युवक ने रामपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की गई मामले में रामपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सीएसपी योगेश साहू के दिशा निर्देश पर सरेआम बेरहमी से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को याकूब खान पिता सलाउद्दीन खान उम्र 36 वर्ष निवासी रिश्दी कृष्ण कुमार साहू उम्र 24 वर्ष पिता ज्योति लाल साहू निवासी रिश्दी अमरलाल गोसाई पिता प्रेमलाल गोसाई उम्र 27 वर्ष निवासी रिश्दी को गिरफ्तार कर विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है कोरबा अधीक्षक भोज राम पटेल का कहना है कि जिले में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कोरबा पुलिस लगातार कार्यवाही करते रहेगी