WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

सेट रिंग का सामान चोरी करने वाले 9 आरोपियों को कटघोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से सवा लाख का सामान बरामद

Spread the love

छत्तीसगढ़ कोरबा 9 नवंबर 2021 चोरी के प्रकरण में कटघोरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गश्त पार्टी की तत्परता से घटना के 4 घंटे के भीतर मामले में शामिल सभी 9 आरोपीयों एवं पिकप सहित चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है।

कन्हैया यादव पिता स्व० कार्तिक राम यादव 70 साल चौकी जटगा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की ठेकेदार मनोज अग्रवाल निवासी छुरीकला के श्री मारुति कंट्रक्शन द्वारा तान नदी में पुल निर्माण कार्य में लगाये गए सेटरिंग सामान को 7 नवम्बर रात 11- 12 बजे पीकप में आये करीबन 8-9 व्यक्ति चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन के नेतृत्व में चौकी जटगा पुलिस द्वारा आरोपीयों का पतासाजी किया गया। पकड़े गए आरोपीयों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। चोरी में प्रयुक्त किया गया वाहन पीकप सीजी 12 एक्यू 4482 एवं इन्द्रपाल साहू से चोरी का सेटरिंग सामान प्लेट 06 नग, टावर 07 नग, केप 03 नग, लाइनर प्लेट 02 नग, ब्लाक मशीन करमा 01 सेट, पाईप 01 नग पैनल 01 नग कीमती 1,25000 रूपये जप्त किया गया।
आरोपी में शिवम् देवांगन छुरी, इदपाल साहू कटोरी नगोई, संदीप कुमार रोहिदास सीपत, ईश्वर कुमार रोहिदास कदममारा पाली, राहूल सिंह मरकाम कटघोरा, दुर्गेश कुमार रोहिदास दीपका, दूज राम रोहिदास केराकछार दीपका व दो अन्य अपचारी बालक शामिल हैं। कार्यवाही में चौकी जटगा प्रभारी सउनि विष्णु प्रसाद यादव, आरक्षक रोशन पाण्डेय, चिरजीव सिंह, लीलाधर तंवर, संजय खुंटे, रविन्द्र मरावी का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!