WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ️पुलिस अधीक्षक कोरबा ने लगाया पहला जनदर्शन 17 शिकायतों का क्या निराकरण तो वही 8 मामलों में अपराध हुआ दर्ज

Spread the love

भतीजे ने घर में ताला लगाकर किया कब्जा, एसपी के निर्देश पर मालिक को मिला कब्जा

रिश्ता टूटने के बाद भी परेशान करता था युवक, एसपी ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले का किया निराकरण

➡️जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर 68 मामलों में सुनी फरियाद ।

➡08 मामलों में कराया अपराध दर्ज

➡ 17 शिकायतों का मौके पर किया निराकरण

➡ लेमरू, श्यांग जैसे दूरस्थ अंचलों से भी पहुंचे फरियादी।

➡सप्ताह में अलग अलगदिन अलग-अलग अधिकारियों द्वारा सुनी जाएगी समस्याएं।

➡️चलित थाना के माध्यम से थाना/चौकी प्रभारी करेंगें समस्याओं का समाधान।

छत्तीसगढ़ कोरबा 9 सितंबर 2021  माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरबा जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा पहला जनदर्शन आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रागंण में जनदर्शन लगाया गया । जिसमें कुल 68 शिकायतकर्ता उपस्थित हुए। 

आवेदक जगलाल पाल निवासी भदरापारा बालको के द्वारा शिकायत किया गया कि भतीजा उपेन्द्र पाल के द्वारा उसके घर पर कब्जा कर जबरदस्ती ताला बंद कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा थाना प्रभारी बालकोनगर निरीक्षक राकेश मिश्रा को तत्काल मौके पर भेजकर ताला खोलवाने के निर्देश दिए गए । थाना प्रभारी श्री राकेश मिश्रा द्वारा तत्काल ताला खुलवाकर आवेदक को घर का कब्जा दिलवाया गया। एक अन्य मामले में एक युवती ने शिकायत किया कि उसका विवाह एक युवक से तय हुआ था किन्तु किसी कारण से रिश्ता टूट गया था। उसके बावजूद युवक परेशान करता है। श्री भोजराम पटेल के द्वारा मौके पर दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से मामले का निराकरण किया गया । एक महिला के पति द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत पर पति-पत्नि को बुलाकर आपसी रजामंदी से एक साथ रहने हेतु सहमत किया गया । एक अन्य मामले में महिला ने शिकायत की कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है किन्तु सास हमेशा परेशान करती है। श्री भोजराम पटेल के द्वारा पति-पत्नि को समझाया गया कि माता-पिता देवतुल्य होते है, जिनका सम्मान करना चाहिए, यदि माता पिता से कोई गलती होती है तब भी उस पर ध्यान नही देना चाहिए , पुलिस अधीक्षक की बातों को सुनकर दम्पति अपने मॉ के साथ खुशी-खुशी रहने हेतु सहमत हो गए ।

जिनके समस्याओं को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल ने स्वयं सुना एवं जिन शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जाना संभव था, उनका समाधान दोनों पक्षों को बुलाकर तत्काल किया गया । जो मामले अपराध पंजीबद्व किए जाने योग्य थे, उन प्रकरणों में अपराध पंजीबद्व कराया गया। जो मामले जॉच योग्य थे, उन मामलों को संबधित अनुविभाग के राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जॉच हेतु थाना/चौकी में भेजने हेतु आदेशित किया गया। कुछ मामले पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य होने से उचित फोरम पर शिकायत करने की सलाह दी गई । जनदर्शन में कोरबा शहर सहित लेमरू, श्यांग, पसान, बॉगो, पाली जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से भी शिकायतकर्ता पहुंचे थे।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल ने देखा कि कार्यक्रम में आई एक महिला अस्वस्थ लग रही है। जिसके पास महिला अधिकारियों को भेजकर महिला का हाल चाल जाना ।
जनदर्शन के दौरान ज्यादातर शिकायतें घरेलू विवाद ,पति-पत्नि के मध्य विवाद ,सायबर संबंधी मामले एवं छोटे-मोटे लडाई झगडे से संबधित थी।

                प्राप्त शिकायत एवं निराकरण का विवरण निम्नानुसार हैः-

कुल प्राप्त शिकायत – 68
निराकृत शिकायतों की संख्या-17 अपराध पंजीबद्व कराया गया-08
जॉच हेतु संबंधित थाना/चौकी को भेजा गया-23
उचित फोरम पर शिकायत करने की सलाह दिए गए-07
काउंसिलिंग हेतु महिला परामर्श केन्द्र भेजा गया-13

            पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि जनदर्शन का कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह में 06 दिवस लगाया जावेगा। जिसमें अलग-अलग अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का समाधान करेगें। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा सोमवार, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री द्वारा बुधवार, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा गुरूवार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा द्वारा शुक्रवात को अपने-अपने कार्यालय में जनदर्शन लगाया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के थाना/चौकी प्रभारी सप्ताह में 03 दिवस एवं शहरी क्षेत्र के थाना/चौकी प्रभारी सप्ताह में 02 दिवस चलित थाना लगाकर ग्रामीणों का समस्याओं का निराकरण करेंगें। 
            क्रार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोजराम पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, श्री ईश्वर त्रिवेदी , रक्षित निरीक्षक श्री अनथ राम पैकरा, सुबेदार भुवनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी, स्टेनो श्री हरीश बोरकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सउनि दुर्गेश राठौर, सउनि आरिफ खान, सउनि सुरेश कवंर सहित अन्य स्टॉफ एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!