कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल की तबियत बिगड़ने (Nand Kumar Baghel health deteriorated) के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूरी रात कल पूरी रात से अभी तक है कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार से लेकर पटवारी तक अस्पताल में उपस्थित रहे. इस दौरान पूरी रात प्रशासन जागा रहा. वहीं सेहत में हल्का सुधार के बाद अभी अभी अस्पताल में उन्हें थोड़ा टहलाया गया है. वहीं रात्रि में ही सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) और मनेन्द्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू स्वास्थ्य और इलाज की जानकारी लेने पहुंचे अस्पताल पहुंचे. नंद कुमार बघेल को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया जाएगा.
Related Articles
अंधेरों से घिर गई जिंदगी में उम्मीद की आस लेकर जनदर्शन पहुंची बेसहारा महिला तीन मासूम बच्चे एक वृद्ध की है जिम्मेदारी
December 1, 2021
ब्रेकिंग- तेज रफ्तार ने पहुंचाया अस्पताल, बिलासपुर से सतरेंगा पिकनिक मनाने आए 5 लोग सड़क दुर्घटना में घायल तीन की हालत गंभीर सभी को बिलासपुर रिफर किया गया
January 9, 2022