WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमछत्तीसगढ़

डायल 112 के चालक एवं पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Spread the love

थाना करतला क्षेत्र का मामला

छत्तीसगढ़ कोरबा 29 नवंबर 2021  दरअसल घटना कल दिनांक  28-11-2021 की है जब  रात्रि में डायल 112 के  चालक अजय कुमार श्रीवास एवं आरक्षक जयराम सिंह कंवर को इवेंट मिला कि ग्राम पंचायत पसरखेत बाजार में लगे मेला में  कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं ,तब तत्काल ग्राम पसरखेत पहुंच कर  मेला में हो रहे झगड़े को शांत कराया । रात्रि  10 बजे चालक अजय श्रीवास का ड्यूटी  चेंज हो गया , चालक ईश पटेल ड्यूटी पर तैनात हुआ ।
       मेला ड्यूटी के पश्चात रात्रि करीब 12:00 बजे  वापस आने हेतु वाहन चालक ईश  पटेल के साथ वाहन लेकर रवाना हो रहे थे तभी कुछ लोग डायल 112 वाहन पर पत्थर  मारने लगे  जिसे देखने हेतु वाहन चालक ईश पटेल वाहन से बाहर निकला  , तभी 6 - 7 लोग अपने हाथ में रखे डंडा से ईश  पटेल को मारने लगे ,बीच बचाव हेतु आरक्षक जयराम पटेल, करण कंवर, सुरेंद्र कुर्रे  आए  तो उन्हें भी आरोपीगण ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया ।  आहत ईश पटेल को उपचार हेतु न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । रिपोर्ट पर थाना करतला में अपराध क्रमांक -  126/2021 धारा -147, 148, 149, 186, 294, 332, 353 ,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  विवेचना दौरान प्रकरण में 05 आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ,फरार आरोपीगण की तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार है :-

1- सितंबर सिंह राठिया पिता बिसाहू राम राठिया उम्र 27 वर्ष,
2- डिगंबर सिंह राठिया पिता उजित राम राठिया उम्र 24 वर्ष
3- सिरजेश कुमार राठिया उर्फ सिरप पिता शंकरलाल राठिया उम्र 29 वर्ष ,
4 – प्रदीप कुमार राठिया पिता ईश्वर सिंह राठिया उम्र 21 वर्ष,
5 – देवानंद राठिया पिता पति राम राठिया उम्र 27 वर्ष, सभी निवासी ग्राम चचिया थाना करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़

अपील :- कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि पुलिस एवं डायल 112 के कर्मचारी कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजन के सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हैं । पुलिसकर्मियों से अनावश्यक उलझने , मारपीट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!