आज सुबह दर्री रोड और अग्रसेन भवन के पास कारोबारी के यहाँ आयकर विभाग का छापा पढ़ने की खबर आ रही है
कोरबा दर्री रोड रोड स्थित शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई भगवान दास अग्रवाल घर एवं व्यवसायिक संस्थान में में आई टी का छापा पड़ा है इसके साथ आई टी के छापा अग्रसेन भवन के पास भी कारोबारी के यहाँ आईटी के अधिकारी पहुंचे है क्या मिला इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है पहुंची हुई टीम दस्तावेज खंगाल रही है सूत्रों का मानना है कि बिलासपुर और रायपुर से आये अधिकारी दल बल के साथ जांच कर रहे हैं