WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा जिले की ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस कार्य की मांग, शिकायत निवारण की दी गई जानकारी,एक दिन में 75 लाख रुपये का मजदूरी भुगतान –

Spread the love

कोरबा /07.01.2021/महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया जिसके तहत ग्रामीणों को काम के अधिकार एवं शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी दी गई. जिले में एक ही दिन में 75 लाख रुपये के मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया की गई.
श्री नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा कार्यक्रम अधिकारी सर्व जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को ग्राम पंचायतों में कोविड 19 के प्रोटोकोल के नियमों का पालन करते हुए रोजगार दिवस मनाया जाये, जिसके परिपालन में आज ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा रोजगार दिवस में श्रमिकों द्वारा की जाने वाली काम की मांग को पंजीकृत करने, श्रमिकों के अधिकार /हकदारियों की जानकारी दी गई तथा शिकायतों का निराकरण किया गया. जनपद पंचायत पौड़ी उपरोड़ा में 38.91 लाख, जनपद पंचायत करतला में 14.97 लाख, जनपद पंचायत पाली में 10.76 लाख, जनपद पंचायत कटघोरा में 10.13 लाख एवं जनपद पंचायत कोरबा में 0.27 लाख रुपये कुल 75.04 लाख रुपये का मजदूरी भुगतान हेतु प्रक्रिया की गयी. ग्राम पंचायत ईरफ, सगुना, सिल्ली, पटपरा, रेंकी, भलपहरी, धवईपुर राल, बिरदा, पुरैना, बैरा, सिरमिना, पोडी खुर्द, अमलडीहा लालपुर, कोनकोना, बरीडीह गड़उपरोड़ा, सोहागपुर बुढियापाली, लबेद आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया जहां तकनीकी सहायक, रोजगार सहायकों ने श्रमिकों को कार्य करते समय मुँह और नाक को साफ कपड़े या मास्क बांधने, पर्याप्त शारीरिक दूरी, और बार बार साबुन से हाथ धोते रहने के लिए प्रेरित किया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!