छत्तीसगढ़ कोरबा अविभाजित मप्र सरकार के पूर्व मंत्री व पीसीसी के चेयरमेन स्व. बिसाहूदास महंत की सुपुत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व राजेश महंत की बड़ी बहन व बालको के सेवानिवृत्त अधिकारी बलगी निवासी कृष्णा दास महंत की धर्मपत्नी व भारत प्रकाश महंत व ओमिता महंत की माता श्रीमती संतरा महंत का निधन हृदयाघात से रविवार को हो गया है,वे कुछ समय से अस्वस्थ थी जिनका इलाज न्यू कोरबा हॉस्पिटल में चल रहा था जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली, स्व.संतरा महंत का अंतिम संस्कार 17 जनवरी 2021 दिन सोमवार की दोपहर 1:00 बजे बलगी खार मुक्तिधाम में किया जाएगा ।