कोरबा में मेडिकल कॉलेज को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिली ज्योत्सना महंत 0 जीपीएम व कोरिया जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिया ज्ञापन
Chhattisgarh Korba 23 March 2022 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से कोरबा सांसद ने दिल्ली में मुलाकात कर कोरबा मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से चिकित्सा शिक्षा प्रारंम्भ करने सहित अनेक विषयों पर ज्ञापन सौंप कर विस्तार से चर्चा की
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख लाल मंडाविया से मुलाकात कर
आग्रह किया कि कोरबा मेडिकल कॉलेज की मान्यता व नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम का निरीक्षण व आवश्यक कार्यवाही का प्रतिपादन को जल्द से जल्द पूर्ण करने व इसी सत्र से मेडिकल की शिक्षा प्रारंभ करने की दिशा में आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है, सांसद श्रीमती महंत ने बताया की कोरबा लोकसभा क्षेतान्तर्गत गौरेला- पेंड्रा- मरवाही व बैकुण्ठपुर – कोरिया जिला में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की नितांत आवश्यकता है, इस दिशा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है,सांसद ने बताया की कोरबा लोकसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहाँ के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा मिल सके इसके लिए क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कॉलेज से काफी अपेक्षाएं है, सांसद ज्योत्सना महंत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से संसदीय क्षेत्र में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अनेक बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कोरबा आने का न्योता दिया है।